*नर्सिंग संवर्ग के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवश्यक प्रक्रिया शीघ्र करें पूर्ण: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल*
*मेडिकल कॉलेज में व्यवहारिक आवश्यकतानुसार कुशल मैनपॉवर की व्यवस्था के लिए तैयार करें प्रस्ताव*
*मानव संसाधन सुदृढ़ीकरण और चिकित्सा सेवाओं की वृहद समीक्षा की*
भोपाल। उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने निर्देश दिए हैं कि नर्सिंग संवर्ग के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए भर्ती नियमों में आवश्यक संशोधन कर कर्मचारी चयन मण्डल को त्वरित रूप से मांग पत्र प्रेषित किए जाएं। साथ ही फार्मासिस्ट ग्रेड-2, नेत्र सहायक तथा ओ.टी. टेक्नीशियन के पदों की पूर्ति हेतु भी भर्ती प्रक्रिया शीघ्र आरंभ करने के निर्देश दिए गए। मेडिकल कॉलेजों में आउटसोर्स पद्धति से नियुक्ति संबंधी वर्तमान व्यवस्था में केवल अकुशल पदों की स्वीकृति है, जबकि विभागीय समिति द्वारा कुशल पदों की आवश्यकता को रेखांकित किया गया है। इस विषय में व्यावहारिक आवश्यकताओं के दृष्टिगत प्रस्ताव तैयार कर केबिनेट में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिससे उच्च स्तरीय सेवाओं का विधिवत एवं गुणवत्ता