आज का पंचांग
*दिनांक – 05 अगस्त 2024*
*दिन – सोमवार*
*संवत्सर –काल युक्त*
*शक संवत –1946*
*विक्रम संवत् – 2081*
*कलि युगाब्द –5126*
*अयन – दक्षिणायन*
*ऋतु – वर्षा*
*मास – श्रावण*
*पक्ष – शुक्ल*
*तिथि – प्रतिपदा शाम 06:03 तक तत्पश्चात द्वितीया*
*नक्षत्र – अश्लेषा दोपहर 03:21 तक तत्पश्चात मघा*
*योग – व्यतीपात प्रातः 10:38 तक तत्पश्चात वरीयान*
*राहु काल – प्रातः 07:51 से प्रातः 09:29 तक*
*सूर्योदय – 05:26*
*सूर्यास्त – 06:34*
स्थानीय समयानुसार राहुकाल सूर्यास्त सूर्योदय समय में अंतर सम्भव है।
*दिशा शूल – पूर्व दिशा में*
*अग्निवास*
01+02+01=04÷4=00 प्रथ्वी लोक में।
*शिववास*
01+01+5=07÷7 =00 श्मशान वासे।
* व्रत पर्व विवरण – श्रावण सोमवार व्रत*
विशेष – प्रतिपदा को कुष्मांड (कुम्हड़ा, पेठा) न खायें क्योंकि यह धन का नाश करनेवाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
*माल बिकता नहीं हो तो..*
दुकान है माल पड़ा रहता है | बिकता भी नहीं , पड़ा रहता है तो जो माल पड़ा रहता है , उसे दुकान में उत्तर और पश्चिम दिशा के बीच वायव्य कोण पड़ता है उधर रख दो | तो वायव्य दिशा यानी वायु भगवान् की दिशा है , तो माल वायु वेग से बिकेगा |
*निरोगी व श्री सम्पन्न होने के लिये*
*ॐ हुं विष्णवे नमः*
निरोगी व श्री सम्पन्न होने के लिये इस मन्त्र की एक माला रोज जप करें, तो आरोग्यता और सम्पदा आती है ।
*बेटी की शादी*
अगर कोई कष्ट है तो ऐसा नहीं सोचना की ये कष्ट सदा रहेगा …
बेटी की शादी नहीं हो रही तो पिता गुड़ मिश्रित जल से सूर्य नारायण को अर्घ्य दें, बेटी की शादी जल्दी हो जायेगी…।
उत्तर दिशा में मुख करके “ॐ ह्रीं गौरियाय नमः” ये मन्त्र का जप करें तो शादी जल्दी होगी…घर वर अच्छा मिलेगा॥
*पंचक*
19 अगस्त 2024 दिन सोमवार साय 07:01 बजे से 23 अगस्त 2024 दिन शुक्रवार को साय 07:54 बजे तक।
*एकादशी*
16 अगस्त 2024 दिन शुक्रवार पवित्रा एकादशी व्रत सर्वे।
*प्रदोष*
17 अगस्त 2024 दिन शनिवार प्रदोष व्रत।
*पूर्णिमा*
19 अगस्त 2024 दिन सोमवार स्नान दान व्रत पूर्णिमा भद्रोपरांत रक्षा बंधन ।
*अमावस्या*
04 अगस्त 2024 दिन रविवार देव पितृकार्ये हरियाली अमावस्या ।
*पंo वेदान्त अवस्थी