होम मध्य प्रदेश रीवा सीधी सिंगरौली सतना भोपाल इंदौर जबलपुर

आज का पंचांग 5 फरवरी 2025

By Janhit TV

Published on:

---Advertisement---

आज का पञ्चाङ्ग~
*दिनांक – 05 फरवरी 2025*
*दिन – बुधवार*
*संवत्सर – काल युक्त*
*विक्रम संवत – 2081*
*शक संवत -1946*
*कलि युगाब्द – 5126*
*अयन – उत्तरायण*
*ऋतु – शिशिर ॠतु*
*मास – माघ*
*पक्ष – शुक्ल*
*तिथि – अष्टमी रात्रि 12:35 तक तत्पश्चात नवमी*
*नक्षत्र – भरणी रात्रि 08:33 तक तत्पश्चात कृत्तिका*
*योग – शुक्ल रात्रि 09:19 तक तत्पश्चात ब्रह्म*
*राहुकाल – दोपहर 12:53 से दोपहर 02:17 तक*
*सूर्योदय – 06:31*
*सूर्यास्त – 05:29*
स्थानीय समयानुसार राहुकाल सूर्यास्त सूर्योदय समय में अंतर सम्भव है।
*दिशाशूल – उत्तर दिशा मे*
*अग्निवास*
08+04+01=13÷4=01 स्वर्ग लोक में।
*शिववास*
08+08+5=21÷7 =00 श्मशान वासे।
व्रत पर्व विवरण – भीषमाष्टमी (भीष्म पितामह श्राद्ध दिवस),बुधवारी अष्टमी (सूर्योदय से रात्रि 12:35 तक)
विशेष- अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
*बुधवारी अष्टमी*
05 फरवरी 2025 बुधवार को (सूर्योदय से रात्रि 12:35 तक) बुधवारी अष्टमी है ।
*मंत्र जप एवं शुभ संकल्प हेतु विशेष तिथि*
सोमवती अमावस्या, रविवारी सप्तमी, मंगलवारी चतुर्थी, बुधवारी अष्टमी – ये चार तिथियाँ सूर्यग्रहण के बराबर कही गयी हैं।
इनमें किया गया जप-ध्यान, स्नान , दान व श्राद्ध अक्षय होता है। (शिव पुराण, विद्यश्वर संहिताः अध्याय 10)
*काम धंधे में सफलता एवं राज योग के लिए*
अगर काम धंधा करते समय सफलता नहीं मिलती हो या विघ्न आते हों तो शुक्ल पक्ष की अष्टमी हो.. बेल के कोमल कोमल पत्तों पर लाल चन्दन लगा कर माँ जगदम्बा को अर्पण करने से …. मंत्र बोले ” ॐ ह्रीं नमः । ॐ श्रीं नमः । ” और थोड़ी देर बैठ कर प्रार्थना और जप करने से राज योग बनता है गुरु मंत्र का जप और कभी कभी ये प्रयोग करें नवरात्रियों में तो खास करें | देवी भागवत में वेद व्यास जी ने बताया है।
विशेष – 05 फरवरी 2025 बुधवार को गुप्त नवरात्रि की माघ मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है।
*एकादशी*
08 फरवरी 2025 दिन शनिवार जया एकादशी ।
*प्रदोष*
10 फरवरी 2025 दिन सोमवार प्रदोष व्रत।
*पूर्णिमा*
12 फरवरी 2025 दिन बुधवार स्नान दान व्रत पूर्णिमा।
*पंo वेदान्त अवस्थी*

Leave a Comment