होम मध्य प्रदेश रीवा सीधी सिंगरौली सतना भोपाल इंदौर जबलपुर

आज का पंचांग 10 may 2025

By Janhit TV

Published on:

---Advertisement---

आज का पञ्चाङ्ग
*दिनांक -10 मई 2025*
*दिन – शनिवार*
*संवत्सर – सिद्धार्थ*
*विक्रम संवत् – 2082*
*शक संवत – 1947*
*कलि युगाब्द – 5127*
*अयन – उत्तरायण*
*ऋतु – वसंत*
*मास – वैशाख*
*पक्ष – शुक्ल*
*तिथि – त्रयोदशी शाम 05:29 तक तत्पश्चात् चतुर्दशी*
*नक्षत्र – चित्रा रात्रि 03:15 मई 11 तक तत्पश्चात् स्वाति*
*योग – सिद्धि प्रातः 04:01 मई 11 तक तत्पश्चात् व्यतीपात*
*राहुकाल – सुबह 09:19 से सुबह 10:57 तक*
*सूर्योदय – 05:25*
*सूर्यास्त – 06:35*
स्थानीय समयानुसार राहुकाल सूर्यास्त सूर्योदय समय में अंतर सम्भव है।
*दिशा शूल – पूर्व दिशा में*
*अग्निवास*
13+07+01=21÷4=01 स्वर्ग लोक में।
*शिववास*
13+13+5=31÷7 =03 वृषारूढ़ा वासे।
विशेष – त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंड: 27.29-34)

स्वास्थ्यवर्धक मोसंबी का रस

यह बल व रक्त वर्धक, शक्तिदायक एवं रोगप्रतिकारक शक्ति बढ़ानेवाला है । बीमार लोगों के लिए मोसंबी अमृत के समान है ।
शरीर थकने व मन के ऊब जाने पर मोसंबी अथवा इसके रस का सेवन करें तो थकान,बेचैनी दूर होकर स्फूर्ति व प्रसन्नता बढ़ती है । मोसंबी का रस यकृत, आँतों तथा पाचनतंत्र को शुद्ध करके उन्हें सतेज बनाता है ।
मोसंबी चूसने से दाँतों की सफाई होती है व भोजन सरलता से पचता है । सर्दी – जुकामवालों को मोसंबी का रस हलका गर्म करके उसमें २ – ४ बूँद अदरक के रस की डालकर पीना चाहिए ।

*मुलतानी मिट्टी

मुलतानी मिट्टी से स्नान करने पर रोमकूप खुल जाते हैं । इससे रगड़कर स्नान करने पर जो लाभ होते हैं, साबुन से उसके एक प्रतिशत भी लाभ नहीं होते । स्फूर्ति और निरोगता चाहनेवालों को साबुन से बचकर मुलतानी मिट्टी से नहाना चाहिए ।
जिसको भी गर्मी हो, पित्त हो, आँखों में जलन होती हो वह मुलतानी मिट्टी का घोल बना के  लगाये , थोड़ी देर बैठ जाय, फिर नहाये तो शरीर की गर्मी निकल जायेगी, फायदा होगा ।
मुलतानी मिट्टी और आलू का रस मिलाकर चेहरे को लगाओ, चेहरे पर सौंदर्य और निखार आयेगा ।
*पूर्णिमा*
12 मई 2025 दिन सोमवार स्नान दान व्रत वैशाखी पीपल पूर्णिमा।
*पंo वेदान्त अवस्थी*

Leave a Comment