होम मध्य प्रदेश रीवा सीधी सिंगरौली सतना भोपाल इंदौर जबलपुर

शासकीय विद्यालयों का यह हाल बच्ची के सिर पर गिरा छज्जा बच्ची गंभीर रूप से घायल!

By Janhit TV

Published on:

---Advertisement---

*2 दिन बीत जाने के बाद भी जिम्मेदारों पर नहीं हुई कार्यवाही*

Rewa news:रीवा जिले के गुढ़ तहसील क्षेत्र के शासकीय हाई स्कूल बदवार से जहां विद्यालय भवन के छत का प्लास्टर टूट कर छात्रा के ऊपर गिर जाने के कारण छात्रा का सर फट गया है हालांकि स्कूल प्रबंधन द्वारा इस पूरे मामले को दबाने का प्रयास किया गया है वहीं घटना के दौरान छात्रा लहू लुहान हो गई है। बताया गया है कि घटना जब हुई तो क्लास रुम के सारे बच्चे बाहर खेल रहे थे जबकि घायल हुई छात्रा कापी में कुछ लिख रही थी इसी दौरान अचानक स्कूल के छत का प्लास्टर अचानक टूट कर उसके सिर पर गिर गया जिससे उसके सर पर गंभीर चोट आई है, वही विद्यालय के प्रबंधन इस घटना को लेकर गंभीर नजर नहीं आया और समस्त स्टाप यह घटना को दबाने का प्रयास कर रहे हैं, हम आपको बता दें रीवा जिले में विद्यालय भवन के दीवार या प्लास्टर गिरने का यह कोई पहला मामला नहीं है बल्कि इसके पूर्व भी कई बार इस प्रकार की घटनाएं हो चुकी है लेकिन भ्रष्टाचार के इस खेल को लगातार दबाने का प्रयास किया जा रहा है और जिम्मेदार को किसी भी प्रकार की सजा नहीं दी जा रही है जिसके चलते निर्माण कार्य का भ्रष्टाचार पूरे चरम में।

Leave a Comment