होम मध्य प्रदेश रीवा सीधी सिंगरौली सतना भोपाल इंदौर जबलपुर

झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही न होने से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर उठ रहे हैं, सवाल?

By Janhit TV

Published on:

---Advertisement---

Rewa news:झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही ना होना स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी की क्रियाकलापों पर उठ रहा था सवाल*

*खबर चलाएं जाने के बाद जागा रीवा स्वास्थ्य विभाग*

*सीएमएचओ द्वारा फोन के माध्यम से दी गई जानकारी और एक हफ्ते के अन्दर कई दिनों तक गुढ़ में चलेगा झोलाछाप डॉक्टरों के ऊपर कार्यवाही का अभियान*

विकास तिवारी*
गुढ़ क्षेत्र के अंदर और उसके आसपास के लगे बहुत से गांव है। और हर गांव में 2 से 3 झोलाछाप डॉक्टर अपना दुकान खोलकर बैठे रहते हैं। और इन दुकानों से उनको अच्छी मोटी रकम की कमाई हो जाती है। क्योंकि हर मरीज से दिखाने के नाम पर 500 फीस के बाद अन्य दवाई और बोतल के नाम से तीन से 4000 गरीब मजदूर लोगों से एट लेते हैं। लेकिन विगत दिनों में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ एक खबर चलाई गई थी जिस खबर को रीवा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने संज्ञान लिया और आज फोन के माध्यम से अवगत भी कराया की यह अभियान चल भी रहा है। और एक हफ्ते के अंदर गुढ़ में भी झोलाछाप डॉक्टरों के ऊपर कार्यवाही की जाएगी और यह कार्यवाही एक दिन नहीं कई दिनों तक चलती रहेगी और उन सभी झोलाछाप डॉक्टरों की जांच होने के बाद उन पर प्रतिबंध और कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।

वही यह झोलाछाप डॉक्टर बनने के बाद और एक बढ़िया सी दुकान जमाने के बाद उसमें दवा की भी बिक्री करने लगते हैं। दवा कहां से लाते हैं कहां से नहीं लाते हैं। यह तो वही जानेंगे लेकिन कमाई करने का यह भी एक बहुत बढ़िया जरिया है। की चार-पांच साल किसी अच्छे डॉक्टर के पास जानकारी लेकर एक दुकान डाल दो और फिर देखो रोज की कमाई क्योंकि मौसम की खराबी और खान-पान की वजह से हर दिन मरीज बढ़ रहे हैं और इन झोलाछाप डॉक्टरों की कमाई भी बढ़ रही है।

*झोलाछाप डॉक्टरों को मिला है स्थानीय लोगों का संरक्षण*
वैसे अगर किसी बाहर क्षेत्र से आकर आपको किसी दूसरी जगह में अपना नाम, पद, परिचय, पहुंच बनानी है तो सबसे पहले आप अपनी बुद्धि का उपयोग करिए और उस बुद्धि के उपयोग से समझिए कि लोगों के बीच में अपना परिचय और अपनी पहचान कैसे रखें ऐसे ही गुढ़ में भी बहुत से सम्मानित व्यक्ति हैं। उन्हीं के बीच कई झोलाछाप डॉक्टर बाहर से आकर गुढ़ में और गुढ़ के आसपास क्षेत्र में बस गए हैं। बस तो ठीक ही गए हैं कुछ का तो यहीं पर अब चार से पांच मंजिला का घर भी बन गया है। क्यों की अच्छी लुटाई मचा के रखना और मर्ज कुछ भी हो बोतल जरूर लगाना है। अब बोतल लगाने के बाद दवाई की भी दुकान खोल रखे हैं। उससे और अच्छी मोटी कमाई हो रही है। यह डॉक्टर का चोला पहन कर लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करते हैं। और अपनी दुकान डालने के बाद आसपास के कुछ प्रतिष्ठित लोगों के पास बैठकर और उनकी दवा फ्री में करने के बाद ही उनको कुछ ऐसी दवाई दे देते हैं कि जिससे उनका फ्री में काम होने के बाद असर भी होने लगता है। जिसके बाद तो वह झोलाछाप डॉक्टर के बिल्कुल मुरीद हो जाते हैं। और फिर चाहे कितना भी लूट ले अगर बुखार है तो वह बोतल चढ़ेगी मरिज मरे या जीए वह उन प्रतिष्ठित लोगों की बीच में अपना परिचय बनाने के बाद कुछ भी करें कोई नहीं बोलता लेकिन ऐसे लोगों पर रीवा स्वास्थ्य विभाग की नजर अब पड़ चुकी है और अब इन पर जल्द ही कार्यवाही का ताला लटकने वाला है।

Leave a Comment