होम मध्य प्रदेश रीवा सीधी सिंगरौली सतना भोपाल इंदौर जबलपुर

नेशनल हाईवे 75 नगर की सड़कों का बुरा हाल

By Janhit TV

Published on:

---Advertisement---

 

गुढ़ नगर में थाना एवं बाजार मार्ग में मौत के कुआं में नहीं पड़ रही किसी की नजर बड़े हादसे का इंतजार

प्रतिदिन गुजरने के बाद भी जिम्मेदारों को नहीं दिख रहा सड़क के बीचो बीच गड्ढा

नेशनल हाईवे 75 गुढ़ नगर की पुरानी सड़क नवीनीकरण होने के बाद गुढ़ थाना मार्ग गेट के नीचे व कृषि उपज मंण्डी के सामने बनी बरसात के पानी निकासी के लिए सडक निर्माण ठेकेदार द्वारा ऐसी नाली का निर्माण कराया गया जो टूट कर ध्वस्त हो चुकी है जिससे थाना बाजार मार्ग का आवागमन तो बाधित ही हो रहा है अगर धोखे से कोई उसमें समा गया तो वह उक्त नाले से कभी बाहर न निकलकर उसी में समाधि ले लेगा जबकि उक्त टूटे नाले को बचाते हुए नगर परिषद अमला व थाना के वाहन निकल रहे है फिर भी उस मौत के कुंआ की ओर किसी का ध्यान नही जा रहा है। अतः इस ओर ठेकेदार का ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा कि समय रहते उक्त टूटे नाले को दुरुस्त कराए।

Leave a Comment