Jharkhand News : झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का आज पांचवां दिन हंगामे की भेंट चढ़ गया. जिसके बाद 18 विधायकों को सदन से निलंबित कर दिया गया. दरअसल, सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही बीजेपी विधायक वेल में बैठ गए और नारेबाजी करने लगे. इस दौरान वेल में बैठे बीजेपी विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को मौजूद रहने के लिए नारे भी लगाए.
बाद में 11.15 बजे विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो ने सदन की बहस शुरू की. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विधायकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. डॉ. शशिभूषण मेहता लेखक की मेज पर चढ़ गये। हंगामे को देखते हुए राष्ट्रपति ने 18 विपक्षी विधायकों को 2 अगस्त दोपहर 2 बजे तक के लिए निलंबित कर दिया. झामुमो विधायक सुदिव्य सोनू की आपत्ति पर विधानसभा अध्यक्ष ने इन सभी को निलंबित कर दिया है.
ये हैं निलंबित होने वाले 18 बीजेपी विधायक
- पुष्पा देवी
- नीरा यादव
- अपर्णा सेनगुप्ता
- सीपी सिंह
- भानु प्रताप शाही
- रैंडी सिंह
- आलोक चौरसिया
- किशुन दास
- -कुशवाहा शशिभूषण मेहता
- समरी लाल
- अनंत ओझा
- राज सिन्हा
- नारायण दास
- केदार हाजरा
- कोचे मुंडा
- अमित मंडल
- बिरंचि नारायण
- नवीन जयसवाल
विधायकों को क्यों किया गया निलंबित?
ये सभी 10 विधायक झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. जिसके बाद इन 18 विधायकों को निलंबित कर दिया गया.