Harda News : मध्य प्रदेश के हरदा में गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां आज सुबह करीब साढ़े सात बजे इंदौर-बैतूल हाईवे पर जिला जेल के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर निर्माणाधीन हाईवे से नीचे गिर गई। एक दर्दनाक हादसे में युवा मोंटू देशमुख की मौत हो गई है. जबकि पांच लोग घायल हो गये. एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.
हादसे के बाद घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया. युवक के शव को क्षेत्रीय अस्पताल 100 नंबर ले जाकर मुर्दाघर में रखवाया गया। जानकारी के अनुसार कार में बैतूल जिले के चिचोली के पास ढाबा चलाने वाले मोंटू पिता जय प्रकाश आर्य (29) के साथ चिरापाटला गांव के हरीश पिता भगवत राय बाघमारे, दादा पिता नट्टू, मयंक यादव, आशु राठौड़ और दिनेश शामिल थे। चिचोली से उज्जैन तक. इसी दौरान हरदा के पास हाईवे पुल से उतरते समय तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और निर्माणाधीन हाईवे पुल से टकरा गई। जिसमें एक युवक की मौत हो गई है.