होम मध्य प्रदेश रीवा सीधी सिंगरौली सतना भोपाल इंदौर जबलपुर

क्या आप जानते हैं: राखी बांधते समय कितनी गांठ लगाना शुभ होता है?

By Janhit TV

Published on:

---Advertisement---

रक्षाबंधन एक त्यौहार ही नहीं बल्कि भाई-बहन के बीच रिश्ते और मजबूत करने का पर्व है, इस दिन बहने राखी बांधकर भाई की सलामती और सुखमय जीवन की कामना करती हैं हर साल सावन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को होता है,इस बार रक्षाबंधन 19 को है
राखी बांधते समय तीन गांठ लगाना बहुत जरूरी होता है मान्यता है कि राखी की पहली गांठ भाई की लंबी उम्र के लिए दूसरी गांठ खुद की लंबी उम्र के लिए होती है, वहीं तीसरी गांठ भाई-बहन के बीच रिश्ते के दीर्घायु के लिए बांधी जाती है हिंदू धर्म ग्रंथ के मुताबिक ऐसी मान्यता भी है कि तीन गांठ को ब्रह्मा, विष्णु, महेश, स्वरूप मानकर यह तीन गांठे बांधनी चाहिए ऐसीराखी  मान्यता है

Leave a Comment