होम मध्य प्रदेश रीवा सीधी सिंगरौली सतना भोपाल इंदौर जबलपुर

सुसंस्कृति समाज के निर्माण में विश्वविद्यालय की भूमिका पर बोले: उपमुख्यमंत्री श्री शुक्ल

By Janhit TV

Published on:

---Advertisement---

 

रीवा। अखिल भारतीय विश्वविद्यालयीन कर्मचारी महासंघ नई दिल्ली के आह्वान पर अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा में दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देशभर से बुद्धजीवी जुटकर विषय पर अपने अपने व्याख्यान देंगे। सेमिनार के आयोजन में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ की प्रमुख रूप से भूमिका रहेगी। कार्यक्रम का शुभारंभ 8 अगस्त को किया जाएगा। जिसके मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन राजेंद्र शुक्ला रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एपीएस रीवा विश्वविद्यालय कुलपति राजकुमार आचार्य करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल, विक्रम सिंह विधायक रामपुर बघेलान, देवघर विधायक सिद्धार्थ तिवारी, मनगवां विधायक नरेंद्र प्रजापति, पूर्व राज्य मंत्री पुष्पराज सिंह ,कुल सचिव सुरेंद्र सिंह परिहार ,भवानी शंकर होता ,जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल , कार्यपरिषद सदस्य अजय सिंह प्रमुख रूप से शामिल रहेंगे। यह गरिमामय कार्यक्रम विश्वविद्यालय के पंडित शंभू नाथ शुक्ला सभागार में दो दिनो तक चलेगा। कार्यक्रम के आयोजक तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ अध्यक्ष बुद्ध सेन पटेल, उपाध्यक्ष इंद्रजीत तिवारी एवं महासचिव आनंद बहादुर सिंह ने विश्वविद्यालय में चलने वाले दो दिवसीय गरिमा में कार्यक्रम में सभी नगर के बुद्ध जीवियों से शामिल होने अपील की है। ताकि कार्यक्रम को भव्यता प्रदान हो सके।

Leave a Comment