होम मध्य प्रदेश रीवा सीधी सिंगरौली सतना भोपाल इंदौर जबलपुर

ठेकेदारों ने खाई कसम, अब ठेका नहीं लेंगे हम!

By Janhit TV

Published on:

---Advertisement---

Rewa news:नगर निगम रीवा के कर्मचारी द्वारा लगातार प्रताड़ित किए जाने के कारण कोई ठेका लेने को तैयार नहीं, क्योंकि ठेका आवंटित होने के बाद ऐसी प्रताड़ना करते हैं की साल काटना हो जाता है मुश्किल यह हाल रीवा शहर की पार्किंग के ठेके का है ,आपको बता दें कि इस साल नगर निगम रीवा ने तीन-तीन बार निविदा आमंत्रण बुलाया इसके बाद भी नगर निगम रीवा में एक भी ठेकेदार नहीं लिया ठेका इसके बाद ,10 फ़ीसदी प्रीमियम राशि में कटौती कर दी गई है इसके बाद भी कोई ठेकेदार ठेके लेने को तैयार नहीं है कहा जाता है की ठेकेदार से जहां पहले ही 35 फ़ीसदी राशि जमा कर ली जाती है वहीं फिर हर महीने 6 महीने तक अलग से किस्ट ली जाती है यही नहीं यहां तक की तो ठीक है लेकिन जैसे ही ठेकेदार द्वारा पार्किंग का ठेका शुरू किया जाता है उसके एक हफ्ते बाद ही नगर निगम के कर्मचारी अपने हित साधने के लिए वहां पहुंचने लगते हैं फिर शुरू होती है नियम कायदों की बात ठेकेदार पर दबाव बनाकर मंथली वसूली के लिए कर्मचारी परेशान करते हैं इतना ही नहीं अपने ही लोगों से झूठी शिकायतें करवा कर जांच के नाम पर पैसे वसूली करते हैं और मुंह मांगा पैसा नहीं दिए तो जांच के नाम पर ठेका निरस्त करने के साथ सारा पैसा रात साथ करने की भी धमकी दी जाती है नगर निगम के इस रवैया के चलते पूरे जिले में कोई ठेकेदार टेंडर डालने की हिम्मत नहीं जुटा रहा नगर निगम के कर्मचारियों के इस हरकत से नगर निगम को वर्ष में करोड़ों रुपए का नुकसान हो सकता है अगर नगर निगम आयुक्त और महापौर इस मामले को गंभीरता से लेंगे तो हो सकता है कोई ठेकेदार तैयार हो जाए

Leave a Comment