होम मध्य प्रदेश रीवा सीधी सिंगरौली सतना भोपाल इंदौर जबलपुर

भारी बारिश के बीच केदारनाथ में 450 तीर्थयात्रियों को एक पुलिस चौकी पर रखा गया, 256 सड़कें बंद

By जनहित TV

Updated on:

भारी बारिश के बीच केदारनाथ में 450 तीर्थयात्रियों को एक पुलिस चौकी पर रखा गया, 256 सड़कें बंद
---Advertisement---

UK News : पिछले 24 घंटों से उत्तराखंड में भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण 256 सड़कें बंद हो गई हैं। ऐसे में चारधाम यात्रा पर भी असर पड़ा है. भारी बारिश के कारण 450 केदारनाथ यात्रियों को गढ़वाल मंडल विकास निगम और पुलिस चौकी में सुरक्षित रखा गया है. 200 यात्रियों को हेलीकॉप्टर से बचाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. केदारनाथ पैदल मार्ग पर जंगल चट्टी, घोड़ा पड़ाव, लिनचोली, बड़ी लिनचोली और भीम बाली अवरुद्ध हो गए हैं।

गौरीकुंड से केदारनाथ पैदल मार्ग लिनचोली में भूस्खलन के बाद बंद कर दिया गया। रामबाड़ा के पास भूस्खलन के कारण दो स्थायी पुल क्षतिग्रस्त हो गए। नैनीताल जिले में भारी बारिश के कारण एक 7 साल का बच्चा बह गया है. देहरादून जिले में नाले में बहने से दो लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा हरिद्वार में भी चार लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए।

रूड़की में भी दो लोगों की मौत हो चुकी है. उत्तराखंड के टिहरी के घनसाली में बादल फटने से तीन लोगों की मौत हो गई. इन सभी घटनाओं के चलते उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में 10 लोगों की मौत हो गई है. टिहरी में तीन, हरिद्वार में चार, देहरादून में दो और गैरसैंण में एक की मौत हुई है।

Leave a Comment