*आज का पञ्चाङ्ग*
*दिनांक – 09 जून 2025*
*दिन – सोमवार*
*संवत्सर – सिद्धार्थ*
*विक्रत संवत 2082 (गुजरात-महाराष्ट्र अनुसार 2081)*
*शक संवत -1947*
*कलि युगाब्द – 5127*
*अयन – उत्तरायण*
*ऋतु – ग्रीष्म ॠतु*
*मास – ज्येष्ठ*
*पक्ष – शुक्ल*
*तिथि – त्रयोदशी सुबह 09:35 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*
*नक्षत्र – विशाखा शाम 03:31 तक तत्पश्चात अनुराधा*
*योग – शिव दोपहर 01:09 तक तत्पश्चात सिद्ध*
*राहुकाल – सुबह 07:37 से सुबह 09:17 तक*
*सूर्योदय – 05:14*
*सूर्यास्त – 06:46*
स्थानीय समयानुसार राहुकाल सूर्यास्त सूर्योदय समय में अंतर सम्भव है।
*दिशाशूल – पूर्व दिशा मे*
*अग्निवास*
13+02+01=16÷4=00 प्रथ्वी लोक में।
*शिववास*
13+13+5=31÷7 =03 वृषारूढ़ा वासे।
व्रत पर्व विवरण –
विशेष- त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
*अन्नपूर्णा प्रयोग*
प्रति पूर्णिमा को घर के अन्न – भंडार के स्थान पर कपास तेल का दीपक जलायें | इसके प्रभाव से घर की रसोई में बहुत बरकत होती है | यह अन्नपूर्णा प्रयोग हैं |
*शनि निवारण का उपाय*
गले में लाल धागे में रुद्राक्ष पहन लें और भगवान शिव जी को बिल्व पत्र चढ़ाने से शनि शांत होते हैं l
*ग्रहों से जुड़े दोष एवं आर्थिक तंगी दूर करने के लिए*
कहा जाता है कि कुछ खास चीजों को यदि नहाने के पानी में डाल लिया जाए तो ग्रहों से जुड़े दोष दूर होते हैं और साथ ही, उम्र बढ़ती है व आर्थिक तंगी भी दूर होती है। आईए जानते हैं ज्योतिष और लक्ष्मी योग नाम के ग्रंथ में बताए गए कुछ खास उपायों को ..
पानी में इलायची या केसर डालकर नहाने से आर्थिक तंगी दूर होती है ।
पानी में दूध मिलाकर नहाने से शक्ति मिलती है और उम्र भी बढ़ती है ।
पानी में रत्न डालकर नहाने से आभूषणों की प्राप्ति होती है ।
पानी में तिल डालकर नहाने से महालक्ष्मी की कृपा मिलती है ।
पानी में थोड़ा दही मिलाकर नहाने से संपत्ति में बढ़ोत्तरी होती है ।
घी डालकर नहाने से आयु बढ़ती है और शरीर स्वस्थ रहता है ।
पानी में इत्र या सुगंधित चीजें डालकर नहाने से पैसों की कमी दूर होती है ।
*पूर्णिमा*
10 जून 2025 दिन मंगलवार व्रत पूर्णिमा ।
11 जून 2025 दिन बुधवार स्नान दान पूर्णिमा।
*पंo वेदान्त