होम मध्य प्रदेश रीवा सीधी सिंगरौली सतना भोपाल इंदौर जबलपुर

आज का पंचांग 20 जनवरी 2025

By Janhit TV

Published on:

---Advertisement---

आज का पञ्चाङ्ग
*दिनांक – 20 जनवरी 2025*
*दिन – सोमवार*
*संवत्सर – काल युक्त*
*विक्रम संवत् – 2081*
*शक संवत –1946*
*कलि युगाब्द –5126*
*अयन – उत्तरायण*
*ऋतु – शिशिर*
*मास – माघ*
*पक्ष – कृष्ण*
*तिथि – षष्ठी प्रातः 09:58 तक तत्पश्चात सप्तमी*
*नक्षत्र – हस्त रात्रि 08:30 तक तत्पश्चात चित्रा*
*योग – सुकर्मा रात्रि 02:53 जनवरी 21 तक, तत्पश्चात धृति*
*राहु काल – प्रातः 08:45 से प्रातः 10:07 तक*
*सूर्योदय – 06:40*
*सूर्यास्त – 05:20*
स्थानीय समयानुसार राहुकाल सूर्यास्त सूर्योदय समय में अंतर सम्भव है।
*दिशा शूल – पूर्व दिशा में*
*अग्निवास*
21+02+01=24÷4=00 प्रथ्वी लोक में।
*शिववास*
21+21+5=47÷7 =05 भोजन चैव वासे।
⛅विशेष – सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है व शरीर का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
*गोमांस-सेवन का पर्यावरण व स्वास्थ्य पर घातक प्रभाव*
गोहत्या के कारण प्राकृतिक आपदाएँ (भूकम्प, बाढ़, अकाल, चक्रवात, सुनामी, महामारी) तो आती हैं, साथ ही गोमांस-भक्षण से पर्यावरण व शरीर- स्वास्थ्य पर भी घातक प्रभाव पड़ता है ।
‘यूनाइटेड नेशन्स एनवायरनमेंट प्रोग्राम’ (UNEP) ने कहा कि ‘ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन के मामले में एक किलो गोमांस-सेवन १६० कि.मी. तक किसी मोटरवाहन का इस्तेमाल करने के बराबर है ।’ अनुसंधानों से पता चला है कि गोमांस खाने से ‘मैड काऊ डिसीज’ जैसी महाव्याधियाँ होती हैं । इतना ही नहीं, मस्तिष्क एवं चेतातंत्र में कम्पन पैदा होते हैं, जिसके परिणामस्वरूप अनेक मानसिक रोग शोध एवं विकृतियाँ पैदा होती हैं ।

*सोमवार विशेष*
*कार्यों में सफलता-प्राप्ति हेतु*

जो व्यक्ति बार-बार प्रयत्नों के बावजूद सफलता प्राप्त न कर पा रहा हो अथवा सफलता-प्राप्ति के प्रति पूर्णतया निराश हो चुका हो, उसे प्रत्येक सोमवार को पीपल वृक्ष के नीचे सायंकाल के समय एक दीपक जला के उस वृक्ष की ५ परिक्रमा करनी चाहिए । इस प्रयोग को कुछ ही दिनों तक सम्पन्न करनेवाले को उसके कार्यों में धीरे-धीरे सफलता प्राप्त होने लगती है ।
सोमवार को बाल कटवाने से शिवभक्ति की हानि होती है ।
सोमवार को तथा दोपहर के बाद बिल्वपत्र न तोड़ें ।

*पंचक*
30 जनवरी 2025 गुरुवार साय 06:35 बजे से 03 फरवरी 2025 दिन सोमवार रात्रि 11: 17बजे तक।
*एकादशी*
25 जनवरी 2025 दिन शनिवार षट्तिला एकादशी।
08 फरवरी 2025 दिन शनिवार जया एकादशी ।
*प्रदोष*
27 जनवरी 2025 दिन सोमवार प्रदोष व्रत। (मासिक शिव रात्रि)।
10 फरवरी 2025 दिन सोमवार प्रदोष व्रत।
*अमावस्या*
29 जनवरी 2025 दिन बुधवार देव पितृकार्य माघी मौनी अमावस्या।
*पूर्णिमा*
12 फरवरी 2025 दिन बुधवार स्नान दान व्रत पूर्णिमा।

*पंo वेदान्त अवस्थी*

Leave a Comment