Delhi Weather Updates : दिल्ली-एनसीआर में कल हुई बारिश से 13 लोगों की मौत हो गई है. जबकि दो लोग घायल बताए जा रहे हैं. अकेले दिल्ली में 7 लोगों की मौत हो चुकी है. बारिश के कारण दिल्ली और नोएडा के कई हिस्सों में जलभराव देखने को मिला. कई जगहों पर ट्रैफिक जाम से भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज भी भारी बारिश की भविष्यवाणी की है, जिसके बाद दिल्ली सरकार ने आज सभी स्कूल बंद करने का फैसला किया है.
दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फ़रीदाबाद और गुरुग्राम में कई जगहों पर सड़कों पर पानी देखा गया. दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशनों के बाहर जलभराव होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, वहीं बारिश के कारण कई पॉश इलाकों में भी जलभराव देखने को मिल रहा है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है.
भारी बारिश ने रोक दी वाहनों की रफ्तार
भारी बारिश के बाद दिल्ली नदी में तब्दील हो गई. कई स्थानों पर जलभराव के कारण यातायात अवरुद्ध हो गया। आईटीओ से लक्ष्मी नगर तक लंबा जाम लग गया. कनॉट प्लेस और मंडी हाउस में जलभराव के बाद सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं. मिंटो ब्रिज के नीचे पानी था. यही स्थिति दिल्ली-एनसीआर में भी देखने को मिली.