होम मध्य प्रदेश रीवा सीधी सिंगरौली सतना भोपाल इंदौर जबलपुर

स्कूली बच्चों से भरी वैन नाले में फंसी, रहवासियों ने बचाई जान

By जनहित TV

Updated on:

स्कूली बच्चों से भरी वैन नाले में फंसी, रहवासियों ने बचाई जान
---Advertisement---

MP News : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर आ रही है. जहां स्कूली बच्चों से भरी एक वैन नाले के बहाव में फंस गई. बताया जाता है कि नाले से कचरा साफ नहीं होने के कारण पानी ऊपर से बहता था. हालांकि, पड़ोसियों ने तुरंत बच्चों को बाहर निकाल लिया। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

यह पूरी घटना करोंद इलाके की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक स्कूली बच्चों से भरी वैन विनायक वैली से विशन रेस्टोरेंट के सामने से जा रही थी. इसी दौरान स्कूल वैन नाले में फंस गई. यह देख पड़ोसी दौड़े और बच्चों को ट्रक से बाहर निकाला।

बताया जाता है कि नाले में कचरा साफ नहीं होने के कारण पानी ऊपर की ओर बहता था. 24 फुट का नाला उफान पर है। हादसे के बाद भोपाल नगर निगम की सफाई व्यवस्था की भी पोल खुल गई. घटना की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन और नगर निगम के कर्मी घटनास्थल पर गये. जेसीबी की मदद से स्कूल वैन को हटाया गया।

Leave a Comment